जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम हेतु उठाये सार्थक कदम, अधिक संक्रमित क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नामित करने के दिये निर्देश
बरेली, 09 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी बनाने तथा आकांक्षात्मक ब्लाकों में विकास हेतु निर्धारित पैरामीटर्स में प्रगति लाने हेतु समस्त सम्बंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में की।
जिलाधिकारी ने डेंगू व मलेरिया के विगत तीन वर्षों का डाटा मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त किया और अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र मीरगंज, शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, आंवला, भोजीपुरा तथा नगरीय क्षेत्रों (इज्जतनगर, सुभाषनगर, सिविल लाइन, बानखाना, गंगापुर) में साफ-सफाई करवाने, जहां पानी एकत्र है वहां लार्वी साइट (मच्छर लार्वा निरोधक) डलवाने, मैलाथियान की फॉगिंग करवाने, लोगों को जागरूक करने (वह पूरी बांह के कपड़े पहने, पीने के लिये स्वच्छ जल का उपयोग करें, घर में कही भी लम्बी अवधि तक जल एकत्र ना होने दें और साफ-सफाई का ध्यान रखें, तथा घर, गांव व मोहल्ले के भी वातावरण को स्वच्छ रखें) के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्रों हेतु एमओआईसी, बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा स्वास्थ्य/विकास विभाग से एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। उक्त सभी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर संक्रमण के कारणों व कमियों को चिन्हित कर दूर करने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, पंचायत सहायक आदि का इस कार्य में सहयोग लिया जाये, समस्त विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल व सीएचसी पर मलेरिया/डेंगू हेतु संरक्षित बैडों की भी जानकारी ली व निर्देश दिये कि जांचे बढ़ाई जाये, जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की आवश्यकता है उन्हें भर्ती किया जाये व समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्डों की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा तथा आकांक्षात्मक विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा व बहेड़ी को चयनित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त राज्य स्तर पर आकांक्षात्मक विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा, बहेड़ी मझगवां व शेरगढ़ चयनित है। जिनमें 40 पैरामीटर पर विशेष रूप से विकास कार्य कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने समस्त पैरामीटर पर समीक्षा करते हुये पाया कि कुछ पैरामीटर्स पर अच्छा कार्य हुआ है लेकिन कुछ पर अपेक्षित प्रगति नहीं है। उन्होंने कौशल विकासपरक प्रशिक्षण में अन्य ट्रेड को शामिल करने, प्रशिक्षण का प्रतिशत बढ़ाये जाने, 15 से 29 आयु वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जागरूक करने, एससी, एसटी के प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा बढ़ाने, प्रमाणित बीजों का वितरण तथा मृदा हेल्थ कार्ड बढ़ाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सम्बंधित अधिकारियों को दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण दिलवाने, बालिका शौचालय का सही डेटा भरवाने, सैम बच्चों की फींडिग करवाने, शेरगढ़ में एक और गौशाला बनवाने के निर्देश प्रदान किये।
एक पैरामीटर के अन्तर्गत भारत नेट का एक्सेस व कनेक्शन बढ़ाये जाने के बारे बताया गया कि भारत नेट अभी अपने जनपद में शुरू नहीं हो सका है। जिस पर जिलाधिकारी ने भारत नेट के प्रतिनिधि से उक्त कार्य को शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट