जिलाधिकारी सोनभद्र ने गोवंश आश्रय स्थल राबर्ट्सगंज का किया औचक निरीक्षण, कई अनियमितताएं पाये जाने पर केयरटेकर निलम्बित
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज गोवंश आश्रय स्थल राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर पाया कि नादों में पशुओं को खाने के लिए भूसा नहीं डाला गया था और स्टाक रजिस्टर में भूसा डालने का विवरण अंकित कर दिया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गोवंश आश्रय स्थल के केयरटेकर (बेलदार) निजामुद्दीन को निलम्बित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला के निरीक्षण में पाया कि पशुओं के गोबर के व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने अन्यत्र स्थान का चयन कर गोबर को इकठ्ठा करने के निर्देश दिये और इस स्थान पर एकत्र गोबर को बेचने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था, समय से पशुओं को चारा उपलब्ध न पाये जाने पर और गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण न करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित गोवंश आश्रय स्थल से सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल में रहे पशुओं को समय से भूसा, चारा, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और पशु चिकित्सालय के डाॅक्टरों द्वारा गोवंश आश्रय स्थल में रह रहे पशुओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी करते रहेें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र