सोनभद्र में बाल विवाह मुक्त उत्तरप्रदेश अभियान “हर बच्चे हेतु परिवार” थीम पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सोनभद्र,जनपद सोनभद्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 4.0के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम घसिया बस्ती चुर्क रॉबर्ट्सगंज में आयोजित किया गया। महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज़ 4 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते साइबर क्राइम के बारे में, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, गुड टच बैड टच टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई महिला कल्याण विभाग जिला समन्वक सीमा द्विवेदी द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजना के बारे में जैसे-कन्या शुमंगला योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना की जानकारी दी गई । जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा यडॉप्शन के संबंध में जानकारी देते हुए (हर बच्चे हेतु परिवार आवश्यक) के संबंध में जानकारी दी गई। सखी वन स्टॉप सेंटर की सेंटर केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न,पोक्सो एक्ट, आपसी विवाद, मारपीट, बाल विवाह व वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान चौकी इंचार्ज चुर्क अजय श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा पांडे, महिला आरक्षी विद्या सहित अन्य संबंधित स्टाफ मौजूद रहा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper