उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीनों के एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

बरेली ,09 दिसम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार ई0वी0एम0/ वी0वी0 पैट मशीनों के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का वेयर हाउस परसाखेड़ा पहुंच कर निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्यों की वेबकास्टिंग हेतु इंटरनेट को निर्बाध रूप से चलना चाहिए और पुरानी मशीनों की अच्छे से साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई.वी.एम. एवं वी.वी. पैड मशीनों की एफएलसी का कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने उक्त क्षेत्र की व्यवस्थाओं बेरीकैटिंग, एफएलसी करने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, निर्वाचन आयोग को सीधी वेब कास्टिंग के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------