जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में निर्वाचन हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम व निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण
बरेली, 18 मार्च। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल देर शाम आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने आयोग को सूचनाओं का ससमय प्रेषण करने, आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कार्यालय में सफाई व्यवस्था तथा कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट