Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बहराइच: भीषण आग में 25 घर राख, 29 मवेशी जिंदा जले, लाखों की संपत्ति खाक

नवाबगंज/बहराइच। जनपद के हरबंसी गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते 25 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में 29 मवेशियों की जलकर मौत हो गई, जबकि लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई।

गांव में अचानक भड़की आग, दमकल पहुंचने से पहले मची तबाही
– नवाबगंज थाना क्षेत्र के जंगल से सटे हरबंसी गांव में अमृत लाल के मकान में अचानक आग लग गई।
– तेज हवा और सूखे फूस के कारण आग तेजी से फैली और आसपास के सुरेश, धर्मेंद्र, मिथुन, विश्राम, राम छबीले, पप्पू सोनकर, खुटाना देवी, राममिलन, हरिराम, लवकुश, पप्पू प्रजापति, रामनरेश, विक्रम, दिनेश, हरीश, सतीश, बुधई और मनीष समेत 25 लोगों के घर जलकर राख हो गए।
– दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण दमकल गाड़ियां देर से पहुंचीं, तब तक आग पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी।

29 मवेशी जिंदा जले, लाखों का नुकसान
– इस भीषण अग्निकांड में 29 मवेशी झुलसकर मर गए, जिसमें हीरालाल की सात बकरियां भी शामिल थीं।
– नकदी समेत कई कीमती सामान जल गए।
– प्रशासन ने अब तक लगभग आठ लाख रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया है।

प्रशासन ने किया दौरा, मिलेगा मुआवजा
– आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक, थाना पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे।
– प्रशासनिक टीम ने नुकसान का सर्वे किया और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
– तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही प्रभावित परिवारों के खाते में आर्थिक सहायता भेजी जाएगी।

हजारों की नकदी भी जलकर हुई राख
– आग में न सिर्फ घर और मवेशी जले, बल्कि कई ग्रामीणों की जमापूंजी भी स्वाहा हो गई।
– रामनरेश के 5 हजार, विक्रम के 10 हजार, दिनेश के 25 हजार रुपये समेत कुल डेढ़ लाख रुपये से अधिक की नकदी जलकर राख हो गई।

इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है, लोग प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।