जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक जानकारी
बरेली, 28 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में कल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।
पैरालीगल वॉलंटियर श्री शुभम राय ने बताया कि अपर जिला जज ने जिला कारागार में बंद बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने को चलाई जा रही विधिक योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई। साथ ही जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके उन बंदियों को भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी उपलब्ध कराई।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम व निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने बैरक में बंद बंदियों से उनके रहन सहन के बारे में जानकारी ली, साथ ही गर्मी के तापमान के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंदियों की विशेष देखभाल, खानपान तथा पीने के पानी कि उचित व्यवस्था कराने के निर्देश जेल प्रशासन को दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज के साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा, जेलर श्री रतन कुमार, डिप्टी जेलर श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, श्री आनंद जयसवाल, श्रीमती अंजुली वर्मा, चिकित्सक डॉ शशांक, फार्मासिस्ट श्री कुलदीप मोहन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वालंटियर श्री शुभम राय एवं श्री सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट