उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

 

बरेली,01 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी कार्यालय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) प्रखण्ड बरेली, जिला युवा कल्याण प्र0वि0द0 अधिकारी कार्यालय, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय को देखा।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ने जिला विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को भी देखा और कुछ कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों से वार्ता कर उनके अनुपस्थित होने का कारण पूछा। इसी प्रकार जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कार्यरत कुल 09 में से चार उपस्थित तथा पांच कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उक्त के उपरांत सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता का भी निरीक्षण किया जहां पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कुल कार्यरत 08 कर्मियों में से दो कर्मी आकस्मिक अवकाश पर बताये गये। सहायक अभियंता लघु सिंचाई कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में कार्यरत कुल 12 कर्मियों में से एक कर्मी आकस्मिक अवकाश पर पाये गये। जिला युवा कल्याण प्र0वि0द0 अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कुल दो कर्मचारियों में से एक कर्मचारी अवकाश पर पायी गयी। अधिशासी अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) प्रखण्ड बरेली कार्यालय में कार्यरत 24 कार्मिकों में से दो कर्मचारी अवकाश पर पाये गये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित सभागार के पास बने शौचालय में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला विकास अधिकारी को अतिशीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यालयों में जो भी अनावश्यक वस्तुएं रखी हैं उन्हें निष्प्रयोज्य घोषित कराकर हटवाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास बरेली अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper