राज्य

जिला स्तरीय युवा उत्सव लोक नृत्य प्रतियोगिता में रूहेलखंड विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार

बरेली , 26 मई । युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वाधान में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम : इंडिया@ 2047 विषयक संस्कृति कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अंतर्गत विजयी टीम को ₹ 5000 का नकद पुरस्कार , ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । इन विद्यार्थियों ने विविधता में एकता संदर्शित भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जिनमें हिमांशु शर्मा, वर्णिका, पंखुड़ी, प्रबलीन कौर, विवेक राजपूत , परिधि ,गौरव , मयूर सिंह ,भूमिका ,काजल और मनीषा , मोनिका , विकास शर्मा विशाल, सूरज ने प्रतिभाग किया । इस टीम के प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य श्रेणी में बरेली जिले का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। सांस्कृतिक केन्द्र के डांस क्लब के प्रतिभागियों की इस सफलता पर माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह , कुलसचिव डॉ.राजीव कुमार, उप कुलसचिव डॉ.आनंद सिंह मौर्य, विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ.ज्योति पांडे, परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजीव कुमार , डॉ.छवि शर्मा, डॉ. इंद्रप्रीत कौर , डॉ.अमित कुमार सिंह , डॉ.सुधीर कुमार, सुधांशु शर्मा, तपन वर्मा आदि द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------