जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंकाक्षात्मक विकास खण्डों में मानकों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये जो बर्तन क्रय किये जाने थे उसमें नियमों का ध्यान रखते हुये एक सप्ताह में हर हाल में क्रय करने के निर्देश दिये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि नवोदय विद्यालय/कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जांच की जाये यदि बच्चों के लिये शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्थाओं की आवश्यकता है तो रिपोर्ट बनाकर दें और अन्य कमियों/निर्माण कार्य सम्बन्धी कमियां हो तो उसकी भी रिपोर्ट दें, जिससे ससमय कमियों को दूर कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो सफाई कर्मी गायब रहते हैं उन्हें बुलाकर समझायें और उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करें। यदि वह फिर भी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)फेज-2 के अन्तर्गत ग्रामों में निर्मित कराये जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों एवं एस0एल0डब्ल्यू0एम0 सम्बन्धी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थियों की सूची पंचायत सहायक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर सत्यापित कर प्राप्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 60 ग्राम पंचायतों में एस0एल0डब्ल्यू0एम0 सम्बन्धी कार्यों पर व्यय की गयी धनराशि की समीक्षा करने पर न्यूनतम व्यय करने वाली चिन्हित की गयी 05 ग्राम पंचायतों यथा विकास खण्ड बिथरी चैनपुर की उडला जागीर, धौरेरा माफी, विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी की तिलियापुर, विकास खण्ड भुता की टिसुआ व विकासखंड भोजीपुरा की जादौपुर में टीम गठित कर कराये गये विकास कार्यो व व्यय धनराशि की जांच कराने के निर्देश दिये। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 100 प्रतिशत धनराशि व्यय कर अच्छा प्रदर्शन करने वाली 10 ग्राम पंचायतों (विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत रामनगर, विकासखंड शेरगढ़ की दुनका, बैरमनगर व इटौआ, विकासखंड भुता की फैजनगर, ढकनी रजपुरी व महतरपुर तेजासिंह, विकासखंड बिथरी चैनपुर की बिथरी चैनपुर, विकासखंड मीरगंज की सिंधौली व सैजना) को प्रशस्ति पत्र देकर प्रशंसा की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की शून्य प्रगति वाली विभिन्न विकास खण्डों की 48 ग्राम पंचायतों की माह नवम्बर, 2023 से अब तक धनराशि व्यय ना किये जाने अर्थात शून्य प्रगति की मौके पर गठित टीम के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट