टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी से किया इनकार, सामने आया होश उड़ा देने वाला कारण
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला जीतकर भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई। वजह यह रही कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और भारत विरोधी बयानों के लिए कुख्यात रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि टीम इंडिया नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। इसके बावजूद वे मंच से नहीं हटे, जिसके चलते विजेता टीम ने पुरस्कार ग्रहण करने से इनकार कर दिया।
BCCI का सख्त रुख
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया के फैसले को पूरी तरह सही ठहराया। उन्होंने कहा –“भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता, जो हमारे देश के खिलाफ खुलेआम बयान देता है। यह खेल की गरिमा के खिलाफ है। हम इस मुद्दे को नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में मजबूती से उठाएंगे।” सैकिया ने कहा कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में सातों मैच जीते और पाकिस्तान को तीन बार मात दी। उन्होंने इसे “देशवासियों के लिए गर्व का पल” बताते हुए खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार की नीति के तहत ही टीम ने एशिया कप खेला। उन्होंने कहा – “भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता। लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना जरूरी है, वरना अन्य खेलों पर भी असर पड़ सकता है।”

कप्तान सूर्या बोले – “असली ट्रॉफी मेरी टीम है”
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ट्रॉफी न मिलना जरूर असामान्य था, लेकिन उनके लिए “असली ट्रॉफी उनकी टीम है।” उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “14 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। जब टूर्नामेंट खत्म होता है, तो चैंपियंस याद रहते हैं, ट्रॉफी की तस्वीरें नहीं।”
पाक पत्रकारों पर दिया हल्का-फुल्का जवाब
प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तानी पत्रकारों ने उन पर राजनीति लाने का आरोप लगाया। इस पर सूर्या ने मुस्कुराकर कहा – “आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? बताइए, जीतने के बाद ट्रॉफी किसे मिलनी चाहिए? हमने मैदान पर फैसला लिया, किसी बाहरी दबाव में नहीं।”
“जश्न में कोई कमी नहीं”
ट्रॉफी न मिलने के बावजूद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न हुआ। सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा – “आपने ट्रॉफी की तस्वीर नहीं देखी? अभिषेक और शुभमन ने पोस्ट कर दी थी। हमारे लिए सबसे बड़ा जश्न खिलाड़ियों की मेहनत और जीत है।”
