अजब-गजबलाइफस्टाइल

ट्रेन के इंजन पर लिखे इन 5 नंबरों को मत करें नजरअंदाज, इनका मतलब बेहद खास

भारत में आधी से ज्‍यादा आबादी भारतीय रेलवे में सफर करती है यातायात के साधनों में सबसे ज्‍यादा उपयोग किया जाने वाला संसाधन है भारतीय रेलवे। लोग इस संसाधन से आसानी से हर जगह किफायती दाम पर पहुंच सकते है। मध्‍यम वर्गीय और निम्‍न वर्गीय परिवार इससे ही सफर करते हैं। ट्रेन ही एक ऐसा गाड़ी है जो एक साथ टाइम पर हजारों लोगों को उनको उनके मंजिल तक पहुचा देती है लेकिन कभी किसी ने सोचा है कि भारतीय रेलवे की प्रत्‍येक ट्रेन में पांच डिजिट का नंबर लिखा होता है। ट्रेन नंबर का पहला डिजिट 0 से 9 के बीच का होता है और इसमें हर एक अंक का अपना अलग मतलब होता है। तो आइए आप भी नंबर पहचानकर जानें ट्रेन के बारे में..

पहला डिजिट

0- ये स्पेशल ट्रेनों के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे (समर, स्‍पेशल और हॉलीडे) आदि समय पर जो स्‍पेशल ट्रेने चलाई जाती है।

1- ये नंबर काफी लंबी दूरी की ट्रेन के लिए प्रयोग किया जाता है।

2- ये नंबर भी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन ऐसा तब होता है जब ट्रेन का पहला डिजिट (4 डिजिट नंबर में से) 1 से शुरू होता है।

3- ये नंबर कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।

4- ये नंबर चेन्नई, नई दिल्ली, सिंकदराबाद और अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर को दर्शाता है।

5- ये नंबर कन्वेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

6- ये नंबर मेमू ट्रेन के लिए प्रयोग किया जाता है।

7- ये नंबर डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होता है

8- ये नंबर मौजूदा समय में आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है।

9- ये नंबर मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।

ट्रेन नंबर के दूसरे और उसके बाद के डिजिट का मतलब उसके पहले डिजिट के अनुसार ही तय होता है। किसी ट्रेन के पहले डिजिट 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन और डिवीजन को बताते हैं।

जानिए किस जोन का क्या है नंबर –

0 नंबर- कोंकण रेलवे,

1 नंबर- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे

2 नंबर- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी को दर्शाता है। इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं।

3 नंबर- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे

4 नंबर- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे

5 नंबर- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे

6 नंबर- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे

7 नंबर- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे

8 नंबर-साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे

9 नंबर- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे।

उदाहरण के तौर पर बता दें कि अगर आपकी ट्रेन का नंबर 12451 है तो इसका मतलब ये है कि आपकी ट्रेन लंबी दूरी, सुपरफास्‍ट व नॉर्थ रेलवे की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------