उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संगठक राजकीय महाविद्यालय में वैज्ञानिक – विद्यार्थी संपर्क प्रोग्राम जिज्ञासा का आयोजन

बरेली , 28 अगस्त ।ठाकुर रोशन सिंह संगठक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दारोबस्त में CSIR-CIMAP के संयुक्त तत्वाधान में कल जिज्ञासा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम हेतु CIMAP के वैज्ञानिकों के आठ सदस्यीय दल ने वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा. मनोज सेमवाल तथा डा. राजेश कुमार वर्मा औषधीय एवम सगंद पौधों की वाटिका स्थापित की गई। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रियांशी, साक्षी, वैशाली, रिंकी, मुस्कान ने स्वागत गीत तथा निधी, वैष्णवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस वाटिका में एलोवेरा, तुलसी, लेमन ग्रास, चंदन, ब्राह्मी, आंवला, पामारोजा, अश्वगंधा, geranium, गुलमोहर, मेहंदी, गेंदा, सतावर, खस आदि के पौधे रोपित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनुज सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि एवम चेतना की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आवाहन किया। डा. प्रज्ञा त्रिवेदी ने जिज्ञासा प्रोग्राम के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। CIMAP के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा मनोज सेमवाल ने ‘Precise farming मे ड्रोन तकनीक के प्रयोग’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि ड्रोन के द्वारा खेती में अनावश्यक रसायन के उपयोग को रोका जा सकता है। इसी श्रंखला में द्वितीय व्याख्यान डा . राजेश कुमार वर्मा ने ‘टिश्यू कल्चर’ विषय पर दिया। उन्होंने टिश्यू कल्चर तकनीक को विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके द्वारा उन्नत प्रजातियों का मल्टीप्लिकेशन कम समय में किया जा सकता है। डा. संजीत कुमार वर्मा ने टिश्यू कल्चर का प्रायोगिक प्रदर्शन किया। राज अवस्थी, ड्रोन पायलट ने ड्रोन का प्रदर्शन भी किया। टिश्यू कल्चर तथा ड्रोन के प्रायोगिक प्रदर्शन को विद्यार्थियों द्वारा बहुत सराहा गया। इस कार्यक्रम में नौ विद्यालय के 160 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर क्विज, पोस्टर तथा मॉडल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में शान इंटर कॉलेज के अग्रिम वर्मा, अनमोल गंगवार तथा अनन्या गंगवार ने प्रथम, कुंवर झंकार सिंह इंटर कॉलेज के अनिकेत गंगवार, लोकेश कुमार, हरिनंदन सिंह को द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नवादा के ऋतु, अमीषा एवम शिखा को तृतीय स्थान मिला । मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम शान इंटर कॉलेज के शरिया, अदीबा एवम अक्तिरा, द्वितीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के शालिनी, प्रीति एवम अंशिका तथा तृतीय पुरूस्कार जिला परिषद इंटर कॉलेज के प्रशांत ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जैन इंटर कॉलेज के मनीष ने प्रथम, मोहमद अकीब ने द्वितीय तथा पंडित दिन दयाल उपपाधय इंटर कॉलेज के विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. रेनू पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. कर्मवीर कुमार गौतम ने दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डा. अमित कुमार, डा. पवन सक्सेना, डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. जुल्फिकार अली, डॉ. सुरेंद्र गंगवार, डॉ. मोना यादव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बुद्ध प्रिय सिद्धार्थ, सतीश शुक्ला, डा. सुधा देवी, डा. श्रवण सिंह, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिलीप सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह एवं कुलसचिव कृष्ण कुमार यादव ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रदान की।

बरेली से अखिलेश सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------