उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में ‘मिशन जिज्ञासा’ के अंतर्गत वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

बरेली , 29 जुलाई। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा CSIR-CIMAP के संयुक्त तत्वाधान में ‘मिशन जिज्ञासा’ के प्रथम चरण के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना के निर्देशन में वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में CIMAP के प्रतिष्ठित प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.मनोज सेमवाल तथा उनके सहयोगी वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक अभिरुचि एवं दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों से वार्ता की। इस कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, कुंवर झंकार सिंह इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, शान इंटर कॉलेज, ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज, जैन बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरीराम इंटर कॉलेज, महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज, जिला परिषद इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के 158 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभागिता की। आज की कार्यशाला में डॉ. सेमवाल ने ‘Artificial intelligence agriculture’ विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। CIMAP वैज्ञानिकों द्वारा मिशन जिज्ञासा के उद्देश्य तथा आगामी द्वितीय चरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। वैज्ञानिकों द्वारा वर्चुअल लैब को भी विस्तार से समझाया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रशोत्तर हेतु विशेष उत्साह देखा गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा को प्रश्नों के माध्यम से वैज्ञानिकों के मध्य रखा। वैज्ञानिकों द्वारा संतोषजनक उत्तर पाकर विद्यार्थी अत्यधिक उत्साहित हुए।

इसी क्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्यों द्वारा जटिल विज्ञान को आसानी से समझाने के उद्देश्य से प्रैक्टिकल डिमॉन्सट्रेशन किया गया। जिसमें डॉ. सुधा देवी द्वारा एलिफेटिक एवं एरोमेटिक यौगिक की पहचान, डॉ. कर्मवीर कुमार गौतम द्वारा मोनोकॉट तथा डाईकॉट की पहचान एवं डॉ. अमित कुमार द्वारा इंडस्ट्रियल एवं ऑटोमोबाइल अलार्म सिस्टम को प्रायोगिक रूप से समझाया गया। सरल भाषा में विज्ञान को खेल-खेल में समझने का तरीका विद्यार्थियों द्वारा सराहा गया।

अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि तथा चेतना की आवश्यकता को आसान उदाहरणों द्वारा रेखांकित किया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ. पवन सक्सेना द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला का द्वितीय चरण महाविद्यालय में दिनांक 26 अगस्त को आयोजित होगा जिसमे वैज्ञानिकों की टीम महाविद्यालय आकर वैज्ञानिक प्रदर्शनी, संगोष्ठी तथा प्रायोगिक डिमॉन्सट्रेशन करेगी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. रेनू पाण्डेय, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. जुल्फिकार अली, डॉ. सुरेंद्र गंगवार, डॉ. मोना यादव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बुद्ध प्रिय सिद्धार्थ, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिलीप सिंह, राजेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव एवं संघटक महाविद्यालयों के समन्वयक प्रो. एस. डी. सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------