डिप्टी जेलर बनी नर्वल की अपूर्वा
लखनऊ: पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नर्वल की शिशुपुर गांव की अपूर्वा सिंह डिप्टी जेलर बन कर अपने बाबा स्व: कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह, दादी श्रीमती कमला देवी एवम स्व: सूर्य भान सिंह और नानी पार्वती सिंह का सपना पूरा किया, वर्तमान में अपने माता पिता के साथ गोमती नगर लखनऊ में रह रही हैं।
गौरतलब है कि पिता श्री विजय कुमार सिंह अपर परिवहन आयुक्त पद से रिटायर हुए हैं।