बरेली वन प्रभाग की फरीदपुर रेंज  में आम के पौधों का रोपण कर ‘‘आम उद्यान‘‘(मैंगो गॉर्डन) विकसित किया गया 

बरेली, 09 सितम्बर। बरेली वन प्रभाग की फरीदपुर रेंज के अन्तर्गत दिल्ली लखनऊ मार्ग फरीदपुर बाईपास मजार के समीप स्थल पर आम के पौधों का रोपण कर ‘‘आम उद्यान‘‘ (मैंगो गॉर्डन) विकसित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री कुंवर महाराज सिंह, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल ने आस-पास के लोगों के साथ आयरन ट्री-गार्ड में आम के पौधों का रोपण किया। साथ ही लोगों को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। उक्त क्षेत्र में थीम आधारित आम के पौधों का रोपण किया गया जिससे कि उक्त स्थल को एक मैंगो गॉर्डन के रूप में विकसित किया जा सकें।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री कमल कुमार, उप जिलाधिकारी फरीदपुर सुश्री निधि डोडवाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी फरीदपुर श्री ऋषि कुमार, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री मनोज कुमार यादव, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री विजय प्रकाश सिंह, वन दरोगा श्री तनुज जोशी व श्री विक्रम चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper