Wednesday, December 25, 2024
उत्तर प्रदेश

तहसील फरीदपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 

बरेली 21 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता कल जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्याएं व शिकायत लेकर आए लोगों की बातों को सुना और उसके निवारण व निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।

जिलाधिकारी ने तहसील फरीदपुर में आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शिकायत के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से जिस गांव से तथा जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं उस गांव में उप जिलाधिकारी सम्बंधित अधिकारियों सहित चौपाल लगाकर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण करायें।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले जमीनी विवाद की शिकायतों पर निर्देश दिये कि ऐसे जमीनी प्रकरण जो विवादित व सिविल कोर्ट से सम्बंधित ना हो उन शिकायतों का लेखपाल व राजस्व कर्मी द्वारा पैमाइश कराकर निस्तारण कराया जाये। सरकारी जमीनों पर यदि कहीं अवैध कब्जे हैं तो उनको तत्काल हटवाया जाये।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु लगाये गये स्टाल्स कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, खाद एवं रसद विभाग, पोषण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आदि का भी निरीक्षण किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी फरीदपुर निधि डोडवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------