दांत दर्द से हैं परेशान तो अपनाए ये घरेलू उपचार, तुरंत होगा फायदा
नई दिल्ली: सालों से अदरक का औषधि के रूप में प्रयोग होता है. अदरक दांतों में लगे हानिकारक बैक्टीरिया को मारता है, तो वही साथी यह दांत दर्द को भी खत्म कर देता है. इसके लिए आप अदरक के छोटे टुकड़े का पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाएं. यहां तक की अगर आप पेस्ट नहीं लगा पाते हैं तो इसके अलावा आप अदरक का एक छोटा टुकड़ा चबाकर खा सकते हैं.
लौंग
दांत दर्द को कम करने या जलन को शांत करना है, तो लौंग में यूगेनॉल नामक तत्व पाया जाता है, जो प्राकृतिक अंशिका एंटीसेप्टिक का काम करता है. लौंग के तेल की कुछ बूंदे रुई के छोटे फाहे में डाल दें और फिर उसे दर्द वाले दांत पर लगाएं इससे बहुत ही जल्द आराम मिलता है.
अजवाइन
अजवाइन के इस्तेमाल से दांत दर्द से आसानी से राहत मिलता है, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी ऑक्साइड तत्व पाए जाते हैं जो दांतो के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए यदि हम रूई के फाहे पर कुछ बूंदें अजवाइन के तेल की लें और उसमें दो बूंद पानी मिला लें फिर उस रूई के फाहे को दांतो के दर्द वाले स्थान पर लगा ले इससे बेहद ही आराम मिलता है.