उत्तर प्रदेश

दिनांक 26 फरवरी से 02 मार्च 2024 तक कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाए जाने हेतु विकास भवन में कैम्प किया जाएगा आयोजित : सी.डी.ओ.बरेली

बरेली, 24 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों तथा सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सीय सुविधा प्रदान किए जाने का प्राविधान है।

उन्होंने बताया है कि यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आबद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी, निजी आबद्ध चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रुपए पांच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड होना अनिवार्य है, जिसकी सहायता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने बताया है कि राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाए जाने हेतु विकास भवन के भूतल सभागार में दिनांक 26 फरवरी 2024 से 02 मार्च 2024 तक कैम्प आयोजित किया जाएगा, सेवानिवृत्त सरकारी सेवक कैम्प में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ उठायें। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------