खेल

दिल्ली की टीम पर बोझ बना ये फ्लॉप खिलाड़ी, वॉर्नर ने मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. ये खिलाड़ी शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हार का सबसे बड़ा कारण साबित हुआ है. ऐसे में इस खिलाड़ी को अगले साल IPL नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी. अब इस खिलाड़ी का IPL करियर भी लगभग खत्म हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को मौका देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.

मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अब लगभग हर मैच में बोझ बनते जा रहे हैं. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में मनीष पांडे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ये मैच 9 रन से हार गई. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने फ्लॉप होकर कप्तान और कोच का भरोसा तोड़ दिया.

मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ओपनिंग, नंबर 3 और नंबर 4 पर सेट करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार ये बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. मनीष पांडे बेहद घटिया फॉर्म में चल रहे हैं. मनीष पांडे को कई बार मौके दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार फ्लॉप साबित हुए.

सेलेक्टर्स पहले ही मनीष पांडे का भारतीय क्रिकेट टीम से पत्ता काट चुके हैं और अब उनकी आईपीएल से भी हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है. मनीष पांडे को IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ी गलती की है. मनीष पांडे को अपनी टीम में शामिल करना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा रिस्क साबित हुआ है. मनीष पांडे की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम और भी बेहतर खिलाड़ियों को खरीद सकती थी, लेकिन उससे ये बड़ी चूक हो गई. इस आईपीएल सीजन में मनीष पांडे ने 6 मैचों में सिर्फ 132 रन ही बनाए हैं. ऐसे में मनीष पांडे को अगले साल 2024 की IPL नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी.

इससे पहले मनीष पांडे साल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स और साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL खेल चुके हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इन टीमों ने मनीष पांडे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. मनीष पांडे कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया में आना और जाना लगा रहा. अब लगता नहीं कि वो कभी वापसी कर पाएंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------