दिशा इंटर कॉलेज और भोले नाथ माता देवी विद्यालय को मिले डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम
बरेली, 08 फरवरी । एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब ऑफ इंडिया और बीआरटी रीलोडेड 41 क्लब 224 ने दिशा इंटर कॉलेज और भोले नाथ माता देवी विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम स्थापित किया है। दिशा इंटर कॉलेज दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित है और भोले नाथ माता देवी विद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए संचालित है। यह कार्य एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब्स ऑफ इंडिया ने अपने दीर्घकालिक प्रोजेक्ट फ्रीडम थ्रू डिजिटल एजुकेशन के अंतर्गत किया है। इससे दोनों स्कूलों में दो डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम से 900 विद्यार्थियों को लाभ होगा। यह जानकारी फ्रीडम थ्रू डिजिटल एजुकेशन के कंवीनर आदित्य मूर्ति ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब्स ऑफ इंडिया 44 साल पुराना संगठन है। इसके 260 क्लब 75 से ज्यादा शहरों में समाजसेवा में संलग्न हैं। यह संगठन 33 देशों में चैप्टर वाले विश्वव्यापी संगठन 41 इंटरनेशनल का हिस्सा हैं। हमारे 3600 से अधिक सदस्य हैं, जो एसएमई से लेकर सूचीबद्ध कंपनियों तक के सफल उद्यमी हैं या कॉर्पोरेट में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत हैं। हम समुदाय की सेवा के लिए अपने अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने के अलावा अपना समय और संसाधन स्वेच्छा से लगाते हैं। इस अवसर पर 41 क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीनिवासु सारस्वतुला ने कहा फ्रीडम थ्रू डिजिटल एजुकेशन छात्रों को डिजिटल स्मार्ट क्लास शिक्षा उपकरण प्रदान करने की एक दीर्घकालिक पहल है, जो देश के किसी भी अन्य हिस्से के छात्रों के समान सीखने के अवसर प्रदान करती है। एरिया 9 के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। इससे बच्चों को तेजी से और बेहतर तरीके से सीखने में मदद करेगी। इस प्रदर्शन से गरीब छात्रों को लाभान्वित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर पुष्पा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, संदीप टंडन, प्रियांक खंडेलवाल, भरत अग्रवाल, अभिषेक कपूर, अभिनव अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, अल्पित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, मयूर गुप्ता, अभय जसोरिया, मयंक सिंह, आयुष अग्रवाल सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट