दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा भारत, नौसेना प्रमुख ने लॉन्च किया स्वदेशी ड्रोन, जाने क्या होगी ड्रोन की खूबिया
नई दिल्ली। इंडिया की नेवल ताकत में और इजाफा हो गया है. इंडियन नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने अडाणी की कंपनी द्वारा डेवलप किए गए Drishti 10 Starliner ड्रोन से पर्दा उठाया. यह एक स्वदेशी अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) है जिसे अडाणी डिफेंस और एयरोस्पेस ने कंपनी के हैदराबाद स्थित एयरोस्पेस पार्क में बनाया है. कंपनी का कहना है कि यह ड्रोन हैदराबाद से गुजरात के पोरबंदर के लिए उड़ान भरेगा. वहां इसकी तैनाती नौसेना के ऑपरेशंस के लिए की जाएगी. अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टार लाइनर ड्रोन का भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में लॉन्च किया गया
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि यह भारतीय नौसेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी करेगा। भारतीय नौसेना दो दशकों से अधिक समय से यूएवी का संचालन कर रही है। दृष्टि-10 जैसे ड्रोन के स्वदेशीकरण से हमें इन क्षमताओं को स्वदेशी रूप से प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
UAV ड्रोन एडवांल इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही (आईएसआर) प्लेटफॉर्म है।
ये ड्रोन हैदराबाद से पोरबंदर के लिए उड़ान भरने के बाद नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल किया जाएगा।
अडाणी ग्रुप के अनुसार, UAV दृष्टि-10 स्टारलाइनर 36 घंटे तक उड़ने में सक्षम है।
ये स्वेदेशी ड्रोन एक बार में 450 किलोग्राम भार उठा सकता है।
ये स्वदेशी ड्रोन कोSTANAG 4671 सर्टिफाइड है।
दृष्टि-10 की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये किसी भी मौसम और स्थिति में उड़ान भर सकता है।
इसे अलग और एक साथ दोनों तरह से उड़ने की मंजूरी दी गई है।