उत्तर प्रदेश

नई स्थापित इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने तथा पूर्व में एल0ओ0सी0 प्राप्त इकाईयों के पक्ष में अनुमन्य वित्तीय लाभों की स्वीकृति हेतु गठित समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 27 सितंबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कलऔद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 व एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत नई स्थापित इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने तथा पूर्व में एल0ओ0सी0 प्राप्त इकाईयों के पक्ष में अनुमन्य वित्तीय लाभों की स्वीकृति हेतु गठित समिति की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत मैसर्स प्लाईवुड प्रोडक्ट्स प्रा0लि0, एच-14-52/एच-61-64 ग्रोथ सेंटर यूपीएसआईडीसी इण्डस्ट्रीयल एरिया, जमौर शाहजहांपुर के पक्ष में लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किये जाने एवं जनपद बदायूॅ में द्वितीय चरण के अन्तर्गत वित्तीय प्रोत्साहनों के प्रतिपूर्ति हेतु मैसर्स रेडीयल नेचुरल एरौमैटिक्स प्रा0लि0, ग्राम बुटला खंजना उझानी, बदायूॅ के पक्ष में एस0जी0 एस0टी0 मद में कुल धनराशि रुपये 91,16,519 (इक्यानवे लाख सोलह हजार पॉच सौ उन्नीस रुपये) की संस्तुति समिति द्वारा प्रदान की गयी।
एमएसएमई नीति-2017 के अन्तर्गत मैसर्स बालाजी प्लाईवुड एण्ड डोर्स, ग्रा0 नवादावन फरीदपुर, बरेली के पक्ष में कैपिटल इंट्रेस्ट सब्सिडी मद में कुल धनराशि रुपये 8,81,000 (आठ लाख इक्यासी हजार रुपये) एवं मैसर्स पशुपति विनीयर, ग्राम टिसुआ तहसील फरीदपुर, बरेली के पक्ष में कैपिटल इंट्रेस्ट सब्सिडी मद में कुल धनराशि रुपये 23,36,000 (तेईस लाख छत्तीस हजार रुपये) की संस्तुति समिति द्वारा प्रदान की गयी।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बरेली श्री संतोष बहादुर सिंह, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर श्री अनुराग यादव, उपायुक्त उद्योग बदायूॅ श्री अशोक कुमार उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग बरेली सुश्री अर्चना पालीवाल, उप महानिरीक्षक (स्टाम्प) बरेली श्री एस0के0 मिश्र, सहायक महानिरीक्षक (स्टाम्प) बदायूॅ श्री राकेश, सहायक महानिरीक्षक (स्टाम्प) शाहजहांपुर श्री चंदन प्रसाद, एलडीएम बरेली श्री वी0के0 अरोड़ा, एएलडीएम शाहजहांपुर श्री वैभव पाल, उपायुक्त(प्रशासन) राज्य कर विभाग बरेली श्री ब्रजेश, उपायुक्त(प्रशासन) राज्य कर विभाग, बदायूॅ श्री अमर दीप वर्मा, प्रतिनिधि मैसर्स पशुपति विनीयर बरेली श्री राघवेन्द्र दुबे, प्रतिनिधि मैसर्स बालाजी प्लाईवुड एण्ड डोर्स श्री राजेश गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------