लखनऊ

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर “नशा-मुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने रैली

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज (लखनऊ विश्वविद्यालय) में आज दिनांक 25/06/2024 को  निकाली और पोस्टर निर्माण किया। यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 सुरभि जी0 गर्ग और समन्वयक श्रीमती ज़िया परवीन के निर्देशन में आयोजित किया
एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में रैली निकाली। रैली के दौरान कैडेट्स ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और लोगों को इसके प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कैडेट्स ने अपने हाथों में जागरूकता भरे नारे और संदेश लिखे हुए पोस्टर भी थामे हुए थे, जो इस गंभीर मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।
पोस्टर निर्माण में एनसीसी कैडेट्स ने नशा मुक्ति और अवैध तस्करी के खिलाफ विभिन्न रचनात्मक और प्रेरणादायक पोस्टर्स बनाए। साथ ही कॉलेज परिसर में प्राचार्या और एनसीसी कैडेट्स ने चर्चा एवं परिचर्चा के माध्यम से नशा और अवैध तस्करी के गंभीर मुद्दों पर अपने विचार साझा किये l
इस कार्यक्रम ने “नशा-मुक्त भारत” अभियान को एक नई ऊर्जा प्रदान की और यह संदेश दिया कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो नशे के खिलाफ जंग अवश्य जीती जा सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------