उत्तर प्रदेश

नैनीताल बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने माo वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट कर नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मांग रखी


नैनीताल, 21 जनवरी। नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को माननीय सांसद अनिल बलूनी जी के नेतृत्व में माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार, श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से नार्थ ब्लॉक, दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनको बैंक की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मांग रखी।
माननीय वित्त मंत्री जी ने धैर्यपूर्वक गंभीरता से उनकी पूरी बात सुनी और यथाशीघ्र विलय संबंधी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
माननीय सांसद श्री अनिल बलूनी जी ने भी मुलाकात के दौरान ठोस तरीके से बैंक के कर्मचारियों और ग्राहको के हितों का ध्यान रखते हुए, नैनीताल बैंक को जल्द ही बैंक ऑफ बडौदा में विलय करने की वकालत की।प्रतिनिधिमंडल मे नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री पीयूष पायल ,निशा कामथ ,चन्द्र मोहन रावत ,प्रवीण रावत,हेम जोशी एवं हिमांशु दुर्गा पाल उपस्थित रहे । नैनीताल से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------