पहली कैबिनेट बैठक में सीएम शिंदे ने लगाई उद्धव ठाकरे के फैसले पर रोक, नहीं बदलेगा औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए है। उन्होंने उद्धव ठाकरे द्वारा लिए गए नाम बदलने के फैसले पर रोक लगा दी है। बता दें कि इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे अपनी आखरी बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर, उस्मानाबाद का धाराशिव और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डीबी पाटिल के नाम पर रखने की ऐलान किया था।