पारूल्स ग्रामोफोन में बरौठा कार्यक्रम संपन्न
आज पारूल्स ग्रामोफोन में बरौठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। ये एक लोक संगीत की बैठक थी जिसमें दादरा, ठुमरी, चैती, बिदाई गीत इत्यादि गाए । कलाकार डा भक्ती शुक्ला पेशे से डेंटिस्ट हैं। साथ में 2 जून की बेसनी रोटी, सिलबट्टे की चटनी, छाछ इत्यादि से भरपूर ये देसी शाम सभी दर्शकों को बहुत पसंद आई।
पद्मा गिदवानी, डा प्रभा श्रीवास्तव, अनिता द्विवेदी, विजय बलानी, बिपिन बाजपाई, रश्मि मिश्रा, गुंजन जैन , मीता बक्शी, राजीव सक्सेना मौजूद रहे।