उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षकगण के साथ न्यायालय में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी हेतु चिन्हित अभियोगों के सम्बन्ध में की गई समीक्षा गोष्ठी 

मिर्जापुर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा 29 अगस्त को परिक्षेत्रीय कार्यालय में परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षकगण के साथ न्यायालय में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी हेतु चिन्हित अभियोगों के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित दुष्कर्म एवं समस्त पॉस्को एक्ट, सनसनीखेज एवं गंभीर अपराध जैसे डकेती, लूट, गोवध अधि0, पशु क्रूरता अधि0, चिन्हित माफिया के विरुद्ध अपराधों को चिन्हित कर न्यायालय में सशक्त पैरवी करते हुए अभियुक्तों को शीघ्र ही कठोर से कठोर सजा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों की प्रभावी पैरवी कराते हुए सजा कराये जाने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार करने व मुकदमों से सम्बन्धित गवाहनों एवं प्रदर्शों को नियत तिथि पर न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सप्ताह में कम से कम एक बार पैरोकारों की गोष्ठी कर मा0 न्यायालय में विचाराधीन वादों की अद्यतन स्थिति से अवगत होने तथा उल्लेखनीय समस्याओं का निराकरण करते हुए विचारण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर महत्वपूर्ण बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सड़कों आदि पर समुचित पुलिस प्रबन्ध एवं एण्टी रोमियों स्कॉड की ड्यूटी लगाकर अराजक एवं अवांछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु ब्रीफ किया गया। इसी प्रकार आगामी चेहल्लुम व श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार पर भी समुचित पुलिस प्रबन्ध कराते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में विधिवत निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही मौजूद रहे।
रवीन्द्र केसरी