पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखरेख का भी लें संकल्प : जिलाधिकारी*
बरेली, 22 जुलाई। द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को वन महोत्सव के अंतर्गत बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर, कैंट में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने मंदिर परिसर में फलदार पौधे लगाए और लोगों को पौधों का महत्व बताते हुये कहा कि हमें पौधे तो लगाने ही हैं, साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लेना है, तभी आने वाली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण दे सकेंगे।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश व जिला उघान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक ने भी पौधे लगाए और पौधों की महत्ता के बारे में बताया। संस्था की सचिव डॉ बिंदिया सक्सेना ने बताया कि धोपेश्वर नाथ मंदिर में करीब 500 पौधे लगाए जा रहे हैं। अभियान के तहत लोगों को पौधे वितरित भी किए जाएंगे। पौधों की देखरेख करने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया। इसके साथ ही समय-समय पर उन पौधों की निगरानी भी की जाएगी। मंदिर के महंत घनश्याम जोशी ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे पौधों की देखरेख की जाएगी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट