Top Newsदेशराज्य

प्रधानमंत्री मोदी की मां के हीराबेन निधन पर अमित शाह, राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी ने जताया शोक

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित सरकार के कई अन्य मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दु:खद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दु:ख नि:संदेह संसार का सबसे बड़ा दु:ख है।

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया, वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दु:ख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ओम शांति।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम शांति!

नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री मोदी की माता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसी से नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है।

गडकरी ने उन्हें याद करते हुए अपने अगले ट्वीट में कहा, अंत्यत सरल और ममतामय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे। ओम शांति।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------