उत्तर प्रदेश

प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण ने 42 एमएलडी एसटीपी हरुनगला तथा विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम भगवतीपुर में जल जीवन मिशन की योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

 

 

बरेली, 17 जून। प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण डॉ0 राजशेखर द्वारा बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ 42 एमएलडी एसटीपी सटीपी (सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट) हरुनगला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस एसटीपी से 15 नाले जुड़े हुये हैं, जिनसे आने वाले पानी का शुद्धीकरण इस एसटीपी द्वारा किया जाता है। इस एसटीपी का 15 वर्ष मेन्टीनेंस का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा ही किया जायेगा।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम भगवतीपुर में जल जीवन मिशन की योजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह योजना हैंडओवर हो चुकी है, इससे तीन गांवों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसके अन्तर्गत 483 पेयजल कनेक्शन दिये गये हैं। इस योजना का भी 10 वर्ष का मेन्टीनेंस का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा ही किया जायेगा।

प्रबन्ध निदेशक को निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं व कार्य संतोषजनक मिला। ग्राम भगवतीपुर में प्रबन्ध निदेशक ने स्वयं जल जीवन मिशन योजना का पानी पीकर उसकी गुणवत्ता को परखा।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper