उत्तर प्रदेश

प्रभारी मंत्री ने संकल्प यात्रा में शामिल होकर लोगों को दिलाई शपथ, डलमऊ घाट पर गंगा नदी में किया अंगुलिकाओ का विसर्जन

 

रायबरेली,28 दिसम्बर। जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला खीरों ब्लाक के टिकवामऊ ग्राम में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हो हुई। उन्होंने ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी व जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्तन वितरण कर ,एलईडी वैन के मध्यम से सरकार की तमाम योजनाओं को ग्रामीणों के साथ सुना। उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ पंच प्रण की शपथ भी ली।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने नगर पंचायत डलमऊ स्थित गंगा तट पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत गंगा नदी में मत्स्य संरक्षण हेतु रिवर रैचिंग कार्यक्रम एवं जन- जागरूकता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। यहां पर उन्होंने अंगुलिकाओं को गंगा नदी में भी प्रवाहित किया। उन्होंने कहा कि इससे मछुआरा समुदाय के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलाना है। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित कर लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------