विदेश

प्रवासियों को ले जा रही नाव लेसवोस द्वीप पास डूबी ,15 लोगों की मौत

एथेंस: एजियन सागर में लेसवोस द्वीप के तट पर शरणार्थियों और के डूब जाने से 15 लोगों की मौत हो गई।यूनान के तटरक्षक बल ने गुरुवार सुबह यह जानकारी दी।एक ई-मेल प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि नाव में सवार बचाए गए 15 अन्य लोगों ने अधिकारियों को बताया कि घटना के समय नाव में लगभग 40 लोग सवार थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बचाव और राहत अभियान जारी है।

हेलेनिक तट रक्षक दल के प्रवक्ता निकोस कोक्कलस ने यूनान के राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी को बताया कि सभी पीड़ित अफ्रीकी मूल की युवा महिलाएं थीं।
उन्होंने कहा कि इस बीच एक अन्य नौका दुर्घटना में दक्षिणी यूनान के किथिरा द्वीप पर कल रात एक नाव चट्टानों से टकरा कर डूब गई। इस हादसे में 80 लोगों को बचा लिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नाव पर करीब 95 लोग सवार थे। उनकी राष्ट्रीयता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।अधिकारियों ने कहा कि ब्यूफोर्ट पर तेज हवायें चलने के कारण दोनों घटनाओं में बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------