Featured NewsTop Newsराजनीति

बिहार में कानून मंत्री पर मचा बवाल! जिस दिन करना था सरेंडर उसी दिन ली शपथ

पटना: बिहार में नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल का विस्तार 16 अगस्त को हुआ, इसमें 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले विधायकों में सबसे अधिक राष्ट्रीय जनता दल के 16 MLA थे, राष्ट्रीय जनता दल के इन विधायकों में कार्तिकेय सिंह भी सम्मिलित हैं, जो कानून मंत्री बने हैं।

राष्ट्रीय जनता दल विधायक एवं अब कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ 16 अगस्त को अदालत में आत्मसमर्पण करने का वारंट जारी किया गया था। दरअसल कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज है, इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था, किन्तु उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण तो नहीं किया, 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ अवश्य ली।

नीतीश मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के 16, जनता दल यूनाइटेड के 11, कांग्रेस के 2, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक सम्मिलित हुए हैं। इनमें राष्ट्रीय जनता दल से तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद सम्मिलित हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी, शीला कुमारी, सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान, जयंत राज सम्मिलित हुए हैं। कांग्रेस से आफाक आलम, मुरारी गौतम, हम से संतोष कुमार एवं सुमित कुमार सिंह निर्दलीय कैबिनेट में सम्मिलित हुए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------