Wednesday, November 12, 2025
Latest:
राज्य

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का वार्षिक निरीक्षण किया।

5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का वार्षिक निरीक्षण दिनांक 16 मई 2024 को ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, ग्रुप कमान्डर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ द्वारा किया गया। ग्रुप कमान्डर के आगमन पर यूनिट के कमान्डिग आफिसर, विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी द्वारा स्वागत किया गया। तदोपरांत ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा को यूनिट की ब्रीफिंग दी गयी। ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा द्वारा कार्यालय के समस्त सेक्शन लाजिस्टिक, प्रशिक्षण, एयरोमाडलिंग, माइक्रोलाइट एवम कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया।

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा द्वारा यूनिट द्वारा बीते प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में किये गये उल्लेखनीय प्रदर्शन एवं कार्याें हेतु अधिकारी, एएनओ, समस्त स्टाफ एवं कैडेटो का उत्साहवर्धन किया गया एवं वर्तमान प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के दौरान और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

निरीक्षण के दौरान एएनओ फर्स्ट आफिसर एम0यू0 खान, सेकन्ड आफिसर नीरज पति त्रिपाठी, सेकन्ड आफिसर साधना सिंह के साथ साथ यूनिट के समस्त सैन्य एवं असैन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------