भगवान बालक राम के संमुख शास्त्रीय शैली की राग सेवा प्रस्तुति, 42दिनों तक जारी रहेगा राग सेवा कार्यक्रम
डॉ विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या। राम मंदिर में प्रभु बालकराम के सामने मंदिर ट्रस्ट ने शास्त्रीय परंपरा के अनुरूप, श्री राम -राग सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया है।मंदिर ट्रस्ट के इस राग सेवा कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार यतींद्र मिश्र ने बताया कि संगीत कला अकादमी दिल्ली के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यतींद्र मिश्र ने बताया कि राग सेवा 26 जनवरी से, शुरू की गई है। जिस क्रम में आज सुविख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने प्रभु श्री रामलला की सेवा में भजन प्रस्तुत किया। 42दिनों तक जारी रहेने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न प्रांतों और कला परंपराओं के 100 से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकार भगवान बालक राम सरकार के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करेंगे। जिसका शुभारंभ लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा भगवान के समक्ष गूढ़ मंडप में की गई स्तुति, लोकगीत व लोकनृत्य के कार्यक्रम से हुआ।इसके पश्चात् क्रमशः प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना सुजाता महापात्र ने प्रभु के समक्ष मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तथा रविवार को प्रख्यात नृत्यांगना स्वप्नसुंदरी ने विष्णु अर्चना की प्राचीन वैदिक परम्परा वैखानस आगम शास्त्र नृत्य के अंश पुष्पांजलि एवम् पांचरात्र आगम की अष्टाधिक वंदना मे इंद्र आदि देवताओं का आवाहन करते हुए रामतालम तथा पालकी वंदना का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रभु श्री रामलला के चरणों में अपनी सेवा अर्पित की।