प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में कुल रू0 17304.60 करोड़ का राजस्व प्राप्त गत् वर्ष के माह जुलाई की तुलना में इस वर्ष के माह जुलाई में रू0 1886.26 करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई तक कर राजस्व के अन्तर्गत रू0 68477.31 करोड़ का राजस्व प्राप्त -श्री सुरेश कुमार खन्ना
लखनऊ: 06 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में कुल रू0 17304.60 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के जुलाई माह में रू0 15418.34 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत् वर्ष के माह जुलाई की तुलना में इस वर्ष के माह जुलाई में रू0 1886.26 करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है
। उन्होंने बताया कि माह जुलाई 2024 में जी0एस0टी0 एवं वैट के अन्तर्गत रू0 9448.83 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो माह जुलाई में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य का 70.4 प्रतिशत है। जी0एस0टी0 एवं वैट के अन्तर्गत गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष माह जुलाई में रू0 663.29 करोड़ की अधिक प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि जी०एस०टी० के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 में कुल रू0 6804.46 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष जुलाई, 2023 के माह में प्राप्ति रू0 6107.25 करोड़ रही थी। वैट के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 में रू0 2644.37 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह जुलाई, 2023 में प्राप्ति रू0 2678.29 करोड़ रही थी।
वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 में कुल रू0 3952.53 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जो माह जुलाई 2024 में निर्धारित लक्ष्य का 84.1 प्रतिशत है। जबकि इस मद में गत् वर्ष माह जुलाई, 2023 में प्राप्ति रू0 3423.98 करोड़ रही थी। इसी प्रकार आबकारी मद में जुलाई माह में गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष रू0 528.55 करोड़ अधिक की प्राप्ति हुई है।
स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 की राजस्व प्राप्ति रू0 2762.50 करोड़ है जो माह जुलाई 2024 में निर्धारित लक्ष्य का 86.3 प्रतिशत है। जबकि गत् वर्ष माह जुलाई, 2023 में प्राप्ति रू0 2225.00 करोड़ रही थी। इसी प्रकार स्टाम्प तथा निबन्धन मद में जुलाई माह में गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष रू0 537.50 करोड़ अधिक की प्राप्ति हुई है।
उन्होंने बताया कि परिवहन के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 की राजस्व प्राप्ति रू0 902.55 करोड़ है, जो माह जुलाई 2024 में निर्धारित लक्ष्य का 92.2 प्रतिशत है। जबकि गत् वर्ष इस मद में माह जुलाई, 2023 में प्राप्ति रू0 775.98 करोड़ रही थी। इस प्रकार परिवहन मद में जुलाई माह में गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष रू0 126.57 करोड़ अधिक की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व प्राप्ति की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 में प्राप्ति रू0 238.19 करोड़ है जो इस मद के अन्तर्गत राजस्व प्राप्ति की निर्धारित लक्ष्य का 78.7 प्रतिशत है
। जबकि गत् वर्ष माह जुलाई, 2023 में इस मद के अन्तर्गत प्राप्ति रू0 207.84 करोड़ रही थी।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई तक कर राजस्व के अन्तर्गत रू0 68477.31 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है,जो माह जुलाई तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 76.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक करेत्तर राजस्व प्राप्ति के अन्तर्गत रू0 2977.26 करोड़ रू0 की प्राप्ति हुई जो इस अवधि तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 40.3 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह जुलाई 2024 तक जी0एस0टी0 एवं वैट के अन्तर्गत रू0 37780.04 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य 71.8 प्रतिशत है।
जिसमें जी0एस0टी0 के अन्तर्गत प्राप्ति रू0 28462.31 करोड़ एवं वैट के अन्तर्गत रू0 9317.73 करोड़ है। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह जुलाई तक आबकारी मद में रू0 15737.11 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.7 प्रतिशत है। स्टाम्प तथा निबन्धन में रू0 10177.65 करोड़ है जो निर्धारित लक्ष्य का 84.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन मद में माह जुलाई तक रू0 3870.76 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 96.9 प्रतिशत है।
सम्पर्क सूत्र- जयेन्द्र सिंह