मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति के सदस्य बनने पर चिन्मयानंद सरस्वती ने मिलिंद द्विवेदी को दी बधाई

रायबरेली: 27 अप्रैल को एसएसपीजीविधि महाविद्यालय शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं संकुल के अधिष्टा परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी मिलिंद द्विवेदी को सदस्य/मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति (प्रदत्त शक्तिया प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट)के रूप में चयन होने के उपरांत अभिनंदन किया गया बहुत-बहुत धन्यवाद प्राचार्य डॉ० जय शंकर ओझा जी एवं अधिवक्ता साथी बड़े भाई ओम सिंह जी, तथा विधि कॉलेज के समस्त गुरुजनों और साथियों का आज का दिन मेरे जीवन में तारिक का दिन जिस संस्थान में मैने विद्यार्थी के रूप में अध्ययन किया उसी संस्थान में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में सम्मान होना!

---------------------------------------------------------------------------------------------------
 
 


 
							 
							