उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न

 बरेली, 28 मई। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विगत दिवस फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई। काउंसिल के समक्ष आर्बीट्रेशन के 07 केसेज जिनमें कुल रूपये 70,37,690 एवं कंसिलियेशन के 33 केस जिसमें कुल रूपये 3,55,64,325 भुगतान हेतु लम्बित हैं, जिन पर सुनवाई की गयी।
कंसिलिएशन एवं आर्बीट्रेशन की बैठक में वादी एवं प्रतिवादी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया।
बैठक में आर्बीट्रेशन के अंतर्गत 02 केसेज क्रमशः मै0 गोपाल ऑटो इण्डिया प्रा0 लि0 बनाम मै0 मारुति नंदन एवं मै0 गोपाल ऑटो इण्डिया प्रा0 बनाम मारूतिसुत के मध्य आपसी सहमति से प्रकरण समझौता होने के उपरान्त काउंसिल द्वारा प्रकरण समाप्त किया गया। आर्बीट्रेशन के अंतर्गत 07 केस में  से 02 केसेज क्रमशः मै0 विद्या प्लाई बोर्ड बनाम मै0 संतोष टिम्बर्स तथा मै0 विद्या प्लाईबोर्ड बनाम मै0 विनम्र कंस्ट्रक्शन कुल देय भुगतान रुपये 6,24,484 है, को अवार्ड हेतु रक्षित किया गया।
    बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में फैसीलिटेशन काउंसिल के सदस्य वी0के0अरोड़ा, एलडीएम दिनेश गोयल एवं एस0के0 सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
                                              बरेली से अखिलेश चन्द्र  सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------