मण्डलायुक्त ने मयूर वन चेतना केन्द्र् का निरीक्षण कर सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के दिये निर्देश
बरेली ,29 अक्टूबर । मण्डलायुक्त बरेली द्वारा कल जनपद बरेली स्थित मयूर वन चेतना केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय पाया गया कि केन्द्र में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त द्वारा चेतना केन्द्र में सी0सी0 रोड निर्माण कार्य हेतु संबंधित को निर्देश दिये, जिससे केन्द्र में आये आमजन को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। केन्द्र में आये आमजन के बैठने हेतु बैंचेस, फाउंटेन आदि सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु भी संबंधित को निर्देेशित किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी, बरेली को चेतना केन्द्र की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण, प्रभागीय वनाधिकारी, बरेली व अन्य संबंधित टीम के साथ स्थल पर उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट