मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
बरेली, 01जनवरी। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बिशप मंडल इंटर कॉलेज में ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ प्रदर्शनी के प्रारम्भ होने के 15वें दिन शनिवार को खरीदारों द्वारा आयुर्वेदिक दवाएं, हैण्डी क्राफ्ट, दरी-कालीन, पर्दे, खिलौने मूर्तियॉ, जड़ी बूटी, रेडीमेड गारमेन्ट्स, लकड़ी/लौह फर्नीचर, आर्टीफिायल ज्वैलरी, जरी से निर्मित वस्तुए, रेशमी साड़ी, सूती, ऊनी शाल, जूते-चप्पल, मिट्टी का कुकर, तवा, वाटरकूलर, कुल्हड़, गिलास, फैन्सी कप-प्लेट, नव सुगन्ध अगरबत्ती, जूट के बैग सहित तमाम उत्पादों की जमकर खरीदारी की गयी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें साहू गोपीनाथ कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने ‘‘नारी स्वावलम्बन, नारी सम्मान हेतु नारी साक्तिकरण’’ शीर्षक गीत पर मनमोहक नृत्य के माध्यम से सन्देश देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रा0वि0 धौरेरा माफी, बिथरी चैनपुर की छात्राओं ने ‘‘बूंद बूंद गीत पर नृत्य’’, महावीर प्रसाद कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘कृण लीला’’ पर प्रस्तुति, कम्पोजिट प्रा0वि0 चकरपुर की छात्राओं ने ‘‘देश रंगीला व कर हर मैदान फतेह’’ के गीत पर नृत्य एवं बरेली कालेज की छात्राओं ने ‘‘ग्रुप डांस तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सृष्टि ने ‘‘राजस्थानी गीत पर नृत्य’’ तथा साधना गुप्ता ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर नुक्कड़ नाटक’’ प्रस्तुत किया।
प्रदर्शनी समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सांसद संतोष कुमार गंगवार जी द्वारा खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कम पूॅजी निवेश पर अधिक रोजगार सृजन करने वाले मण्डल के 03 उद्यमियों को क्रमशः बरेली के वीरपाल को 15,000, पीलीभीत की प्रियका देवी को 12,000 एवं शाहजहॉपुर के पवन कुमार गुप्ता को 10,000 का चेक एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में सर्वाधिक बिक्री करने वाले 03 उद्यमियों जिसमें जम्मू कश्मीर के उद्यमी को ऊनी साल, लेडीज सूट को (प्रथम), बिजनौर के उद्यमी को बेडाट एवं चादरें को (द्वितीय) तथा देहरादून (उत्तराखण्ड) के आयुर्वेदिक औाधियॉ एवं तेल को (तृतीय) पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी समापन के अवसर पर जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने मा0 सांसद जी को अंगवस्त्र एवं चर्खे की प्रतिकृति भेट कर सम्मानित किया। मण्डल बरेली के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, स्टाफ सहित उपस्थित रहे। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल, प्रधानाचार्य बिशप मण्डल इण्टर कालेज के जगमोहन सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी आलमपुर जाफराबाद मुकेश भारती द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में सहयोग करने वाले अन्य विभागीय अधिकारियों को अंगवस्त्रम् एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया। दिनांक 16.12.2023 से 30.12.2023 तक आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में समस्त स्टालों की बिक्री का आकड़ा लगभग 75.20 लाख रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट