उत्तर प्रदेश

मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो तो उप जिलाधिकारी कार्यालय 14 अगस्त तक दें

रायबरेली 09 अगस्त 2023। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 177-बछरावां (अ0जा0), 179-हरचंदपुर 180-रायबरेली, 181-सलोन (अ0जा0), 182-सरेनी, 183-ऊंचाहार के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसका आलेख्य प्रकाशन 08 अगस्त 2023 को कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 08 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची निःशुल्क निरीक्षण हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय, रायबरेली एवं ऑनलाइन डी0ई0ओ0 पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। 08 अगस्त 2023 को आलेख्य के रूप में प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, रायबरेली में विलम्बतम 14 अगस्त 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में दिया जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------