राजनीति

महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग स्थित सरकारी आवास किया खाली

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने अनंतनाग जिले (Anantnag District) में उन्हें प्रदान किया गया सरकारी आवास (government House) गुरूवार को खाली कर दिया है। महबूबा मुफ्ती उन आठ पूर्व विधायकों में से एक थीं जिन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने गुरूवार को बंगले से अपना सामान उठा लिया।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण कश्मीर की सांसद ने परिसर खाली करने से पहले अपना बकाया किराया भी चुकाया।
अधिकारियों के मुताबिक वह अपनी बहन के घर शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने उनके राजनीतिक कद को देखते हुए आवास की जगह को असुरक्षित करार दिया है।

इससे पहले मुफ्ती ने अधिकारियों से नोटिस मिलने के बाद यहां गुप्कर इलाके में स्थित अपना उच्च सुरक्षा वाला आधिकारिक बंगला खाली कर दिया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------