महाराष्ट्र HSC, SSC का सप्लीमेंट्री रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) के कक्षा 10वीं और 12 वीं के छात्र पिछले कई दिनों से अपने सप्लीमेंट्री रिजल्ट (Supplementary Results) का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि अब MSBSHSE द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसे आप महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahresult.nic.in/ पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा अब रिजल्ट लिंक (Result Link) को एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्जाम का रिजल्ट 8 जून और 17 जून को जारी किया गया। परीक्षा में जो स्टूडेंट्स फेल हुए थे। उनके लिए ही सप्लीमेंट्री परीक्षा यानि दोबारा से परीक्षा का आयोजन किया गया था।
ऐसे देखें Supplementary Result
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप https://mahresult.nic.in/ पर जाएं।
उसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर दर्ज करें।
जिसके बाद अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
अब आप अपना रिजल्ट देखकर उसे जरूरत के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।