राजू श्रीवास्तव की सेहत लिए बरती जा रही है खास सतर्कता, कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर

मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की हालत बिगड़ती जा रही है। 10 अगस्त की सुबह वह एक्सरसाइज करते हुए ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे। इस बार वहां पर मौजूद लोगों ने अभिनेता को तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया। तब से लेकर अब तक फैंस उनकी अच्छी सेहत की दुआ करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एएनआई के ट्विटर अकाउंट ने राजू श्रीवास्तव के सेहत से जुड़ा ट्वीट किया है। एएनआई ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार है। लेकिन वह अभी भी वेंटिलेटर पर है और निगरानी में है।

राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं। राजू ने ‘बिग बॉस 3’, ‘नच बलिए’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी हिस्सा लिया है। राजू ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी। राजू ने कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया। राजू की कॉमिक टाइमिंग और जोक्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. राजू का बहुत बड़ा फैन बेस है। राजू सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। बता दें कि बुखार आने के बाद से ही खास सतर्कता बरती जा रही है। ICU में किसी को भी राजू श्रीवास्तव से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

बता दें, पिछले दिनों राजू के भाई यानी दीपू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर भड़क गए थे। दीपू ने एक वीडियो शेयर कर राजू श्रीवास्तव की तबीयत की जानकारी दी। साथ ही कहा कि ‘कुछ बेशर्म लोग हमसे बात किए बिना और बिना कोई जानकारी लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहे हैं। देश के बेहतरीन डॉक्टर इस समय राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे हैं। जल्द ही वे फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार होंगे।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper