माटी कला उद्यम संचालित करने हेतु दिया जाएगा निशुल्क 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण
बरेली, 18 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने बताया कि माटी कला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों को इस उद्देश्य से दिया जाएगा, ताकि वे अपना उद्यम सुगमता से संचालित कर सकें। लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता में उन्होेंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों का निशुल्क 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्थापित ‘‘मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, पिपरौला, शाहजहॉपुर’’ में आयोजित किया जायेगा और प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो, अभ्यर्थी का साक्षर होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासी जो माटी कला के कारीगर/शिल्पी उक्त मानदंड पूरा करते हों, वह जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 35 यू/4ए रामपुर बाग, बरेली से ऑफलाइन आवेदन दिनांक 27 जुलाई, 2023 की सायं 05ः00 बजे तक प्राप्त कर एवं पूर्ण रूप से भरकर कर कार्यालय में जमा सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट