मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर 16 दिवसीय अभियान का
बरेली ,13 दिसम्बर ।साकार संस्था के द्वारा बरेली जिले के पांच ब्लाको में महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान साकार संस्था के तत्वाधान में चलाया जा रहा है । संस्था ने 25 नवंबर 2023 से रोटरी भवन से इस अभियान का आगाज किया और इसका समापन औशी बैंकट हॉल में किया गया।
इस अभियान में संस्था द्वारा बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी, भोजीपुरा, नवाबगंज के विभिन्न गांव में महिलाओं व किशोरियों व पुरुषों के साथ मिलकर एक जुट होकर यह अभियान चलाया गया और इसका समापन मानव अधिकार के दिवस के उपलक्ष में आज किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अनिल कुमार प्रतिनिधि राज्य मंत्री, डीएलएसए से वालंटियर श्री सुधीर उपाध्याय जी व एडवोकेट माधुरी जी, श्रीमान सुधीर उपाध्याय जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से व श्रीमती संध्या सक्सेना जी असिस्टेंट प्रोफेसर अवंती बाई कॉलेज संस्था निदेशक शिल्पी अग्रवाल जी व संस्था सचिव नीतिका पंत जी उपस्थित रहे।
वह सभी ब्लॉकों से लगभग 280 महिलाओं व किशोरियों ने प्रतिभाग किया।
आज के कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे नुक्कड़ नाटक, डाँस, व विचारों के माध्यम से किशोरियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।
साथ ही किशोरियों को आगे बढ़ने के प्रति जागरूक किया गया, श्रीमान अनिल कुमार जी ने महिलाओं व किशोरियों को लगातार जागरूक रहने का संदेश दिया वह संस्था को सहयोग देने को कहां हम आपके हमेशा साथ हैं और साथ ही डीएलएसए से सुधीर उपाध्याय जी ने कहा कि अपने मानव अधिकारों को जाने व उनका हनन न होने दें और साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 से भी सहायता हेतु बताया और 16 दिवसीय अभियान एक विशेष अभियान के साथ-साथ उसकी 365 दिन चलाए जाने का को कहां ।
बिहारीपुर साक्षरता केंद्र व टाँडा गांव के साक्षरता केंद्र से किशोरियों ने नृत्य के माध्यम से अपना संदेश दिया और संस्था द्वारा सभी किशोरियों का सम्मानित किया गया श्रीमती संध्या सक्सेना जी ने कहां कि अगर बहू को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है तो सास ननंद भी उस के जिम्मेदार है आप महिला होने के नाते उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले और अंत में मुक्ति का आधार बनना चाहती हूं तोड़ वसुंधरा की सभी सीमाओं को गगन के पार जाना चाहती हूं ,व ,
और अंत में माधुरी जी ने कहा नारी प्रीत में राधा वह गृहस्थी में बने जानकी , काली बन के शीश काटे जब बात हो सम्मान की ,
इन पंक्तियों के साथ ही कार्यक्रम का समापन संस्था सचिव नितिका पंत जी द्वारा किया गया ।
आज के कार्यक्रम का संचालन वीरपाल व कमलेश जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ममता, संगीता,सपना का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट