मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
बरेली, 09 मार्च। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंध में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अभियंता जोन (प्रथम) इंजी0 रणविजय सिंह, विशिष्ठ अधीक्षण अभियंता (शहर) इंजी0 अम्बा प्रसाद, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण प्रथम) इंजी0 उमेश चन्द्र सोनकर, अधिशासी अभियंता (शहर प्रथम) इंजी0 अमित आनन्द, अधिशासी अभियंता (शहर द्वितीय) इंजी0 सत्येन्द्र चौहान, अधिशासी अभियंता (शहर तृतीय) इंजी0 अनुज गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कृषकों के द्वारा देखा और सुना गया।
योजनांतर्गत 01 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने की घोषणा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई। जिसका लाभ आम किसान बन्धुओ को मिलेगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट