उत्तर प्रदेश

माoमंत्री वन एवं पर्यावरण डाॅoअरूण सक्सेना ने वन विश्राम गृह में कार्यरत मजदूरों एवं वॉचरों को सर्दी से राहत दिलाने हेतु कम्बल किये वितरित

 

बरेली, 07 जनवरी। मा0 मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना ने कल सी0बी0गंज स्थित वन विश्राम गृह पर वन विभाग में कार्यरत मजदूरों एवं वॉचरों को सर्दी से राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरित किये और मेडिकल कैम्प आयोजित कराये जाने का आश्वासन भी दिया।

तत्पश्चात मा0 मंत्री जी ने मीरगंज रेंज स्थित फौजी पडाव नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने नर्सरी में तैयार किये जा रहे विभिन्न प्रजातियों जैसे- महोगनी, पलाश, मीलिया डूबिया आदि पौधे के विषय में जानकारी ली। उन्होंने नर्सरी को उच्चीकृत करने हेतु क्लोनल पौध उगाने के लिये शेड हाउस बनाने के निर्देश दिये। नर्सरी पर स्थापित जीवामृत का निरीक्षण किया तथा जीवामृत के संगठनों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद नर्सरी पर कार्यरत मजदूरों एवं वॉचरों को कम्बल वितरित किये ।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक बी0 प्रभाकर, वन संरक्षक विजय सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी आवंला अपूर्वा पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी बहेड़ी रवीन्द्र सक्सेना, क्षेत्रीय वनाधिकारी बरेली हरीष सिंह मेहता, क्षेत्रीय वनाधिकारी मीरगंज संतोष कुमार सहित स्टॉफ उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper