मिशन शक्ति फेज 4 के शुभारंभ के अवसर हुआ भव्य आयोजन
बरेली , 15 अक्टूबर। मिशन शक्ति फेज 4.0 के शुभारंभ के अवसर पर संजय कम्यूनिटी हॉल बरेली में एक भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की महिलाओं/बालिकाओं को सम्मानित किया गया एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न महिला कल्याण संबंधी योजनाओं के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
सम्मानित होने वालों में ऐशियन गेम्स में चीन में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली खुशबू कनौजिया, एन.एस.एस में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रंजना सिंह, एन.जी.ओ. छोटी सी आशा से पारूल मलिक, सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने वाली अर्चना सागर, राजकीय इण्टर कालेज की प्रवीणा श्रीवास्तव, साइबर इंस्पेक्टर श्वेता त्यागी, एस.एच.ओ भमौरा +परमेश्वरी सिंह, मानव सेवा संस्थान से बिन्दु इलेक्ट्रानिक मीडिया से नाजिया बी, 400 मीटर दौड़ के लिए ब्राजील में खेलने हेतु चयनित हुई मूक बधिर बालिका रिदमा शर्मा सम्मिलित रहीं, इन्हें मिशन शक्ति का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री वन एवं पर्यावरण ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर वास्तव मे सशक्त बनाने का काम किया है।
मा0 सांसद संतोष गंगवार जी ने इस अवसर पर कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने महिला सश्क्तिकरण, स्वावलंबन व महिला सुरक्षा के प्रति सदैव समर्पित भाव से काम किया हैं सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर व भयमुक्त बनाने हेतु महिला आरक्षी, महिला थाने, महिला हेल्पडेस्क व विभिन्न योजनाये लागू की है।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि जब मैं जिला पंचायत अध्यक्ष बनी तो मैंने सांसद जी से कहा कि महिलाओं को प्रधानी, जिला पंचायत के अलावा भी आरक्षण मिलना चाहिए और आज सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है कि हमे अब संसद में भी आरक्षण है।
मा0 महापौर उमेश गौतम ने कहा कि हम लोग तो शुरू से मातृशक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं।
मा0 विधायक कैंट संजीव अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के गौरव,सामर्थ्य व शक्ति को बनाये रखने पहचानने का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।
मा0 विधायक बिथरी चैनपुर ने कहा जिस देश मे बराबर की संख्या में महिलायों सड़कों पर व कार्यस्थल पर दिखाई देने लगे तो माना जाता है कि वह देश विकसित है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं से संबंधित जो भी योजनाएं हैं उसकी जानकारी व लाभ समस्त महिलाओं तक पहुँचाया जाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं कि सुविधा व सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे मायू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा/1930 साइबर हेल्पलाइन नम्बर संचालित है इनका लाभ उठाएं । इसके अतिरिक्त महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु विभिन्न प्रोटेक्शन एक्ट भी संचालित है।
महिलाओं के लिये महिला कल्याण के अतिरिक्त भी बहुत सी योजनाये हैं जैसे जननी सुरक्षा, मातृत्व लाभ योजना, पेंशन आदि तथा सेफ सिटी के अंतर्गत भी कई योजनाये संचालित हैं उनका भी प्रचार प्रसार कराया जाएगा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी महिला शक्ति, महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला के स्वावलम्बन, महिला के ऐजुकेशन के प्रति सजग है, इसीलिए मिशन शक्ति के फेज 1,2,3 के बाद आज मिशन शक्ति के फेज 4 की शुरुआत की जा रही है। प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि की अवधि में सभी विभागों द्वारा महिलाओं/बालिकओं पर केन्द्रित योजनाओं पर बल देते हुये जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत में जनपद में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्रों में एण्टी रोमियों टीमों द्वारा शारदीय नवरात्रों में ‘‘शक्ति दीदी’’ द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, शारदीय नवरात्रों के दौरान सभी बड़े पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास शक्ति दीदी डियूटी पर नियुक्त रहेंगी, जिससे महिलाओं/बालिकाओं को किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न न हो एवं महिला चौपाल के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगी तथा इसके साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामो में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति” व ‘‘शक्ति दीदी’’ के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव,उप निदेशक प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, जिला प्रोवेशन अधिकारी मोनिका राणा, पुलिस अधिक्षक यातायात राममोहन त्रिपाठी, पुलिस अधिक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्वेता कुमारी यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला दीपशिखा सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट